Wednesday 31 January 2018

सन 2012 की नायिका ' मतलबी दुनिया '


 सन 2012 की नायिका ' मतलबी दुनिया ' : सविता सिन्हा 
मतलबी दुनिया यह खिताब है मिसेज आर आर सहाय का ।क्यों ? क्योंकि वह अपनी इस ज़िद्द पर अड़ी हुई हैं कि उनकी चचिया  सास (आरा और देवघर वाली दोनों ही ) सही हैं । वह बार-बार बताने के बावजूद उनसे सावधान रहने को तैयार नहीं हैं और 2012 का गाना गाती  रहती हैं। 2012 में क्या हुआ था ?
यों तो 2006 और 2007 में भी उनको अपनी नन्द  का पटना आना नहीं सुहाया था जबकि माँ जी जीवित थीं। 2009 और 2012 में भी उनके मना करने के बावजूद वह  वहाँ गईं और रहीं। जब मैं  11 मई 2012 को पहुंचाने गया था तो मेरा अभिवादन-नमस्ते मतलबी दुनिया ने स्वीकार नहीं किया था।  शाम को वह दिल्ली चली गईं और अगले दिन उनके रांची वाले चचिया श्वसुर ने 'नेता चोर ' का राग अलापा और उनके पति ने उसमें हाँ में हाँ मिलाई। इस वजह से दरार उत्पन्न हुई। उनके  इंजीनियर देवर ने उनसे उनकी नन्द  को हवाई जहाज़ में बैठा कर रवाना करने को कहा व देहरादून वाले उनके चचिया सुसर ने लखनऊ में मुकदमा चलाने को। इंजीनियर बराबर अपनी बहन को कहते थे कि माँ और दादी पीहर नहीं जातीं तो तुम क्यों जाती हो ? वह  मेरे मना करने के बावजूद जाती रहीं तब मतलबी दुनिया को यह  ड्रामा खेलना पड़ा। पटना से देवघर जिस दिन  ( 01 सितंबर 2012 ) उनकी नन्द   गईं थीं उस दिन लखनऊ में मेरे प्राण उखड़ते-उखड़ते रह गए थे। देवघर में उनके प्रिय देवर मनोज-ओंकार ने ( जिसको लेकर वह 1995 में आगरा आकर दयाल लाज में ठहरी थीं और 2015 में जिसके 24 घंटे अपने साथ रखने का डंका पीटा था ) उनकी नन्द के समक्ष   ही कहा था कि भाई- भतीजा-भतीजी कुछ नहीं होता है वह सब को काट डालेंगे। 2013 में देवघर वाली उनकी छोटी माँ SGPGI,लखनऊ में उनकी नन्द   से बोलीं कि वह अपनी दोनों  भतीजी को न मानें। मुझसे बोलीं कि मैं उनके बेटों मनोज-मधुकर का गार्जियन बन जाऊ फिर मेरे बाद वे दोनों मेरे पुत्र के गार्जियन होंगे। सब बातें जानने के बाद भी मतलबी दुनिया के लिए वह अच्छी हैं तो उनको मुबारक,हमारे ऊपर उनको अच्छा मानने और इज्ज़त देने का दबाव क्यों ?
आरा वाली की हरकतों के कारण मुझे एक लाख का कम से कम नुकसान हुआ ही अतः उनके अहमदाबाद वाले बेटे को अपने घर लखनऊ 2010 में  नहीं आने दिया था उस पर भी मतलबी दुनिया बिफरी थीं और उनके बचाव में मुझको फोन पर ही फटकार लगाई थी, आर आर साहब बोले थे कि, वह और आरा वाली का बेटा एक ही बात हैं । आरा वाली जब 13 दिसंबर 2014 को उनके घर पहुँचीं तो उनकी बड़ी बेटी  की तबीयत खराब हो गई और वह बैंक की परीक्षा न दे सकी। उसके एक सप्ताह बाद से आर आर साहब  बीमार  रहे हैं और बेहद परेशान भी । आरा वाली की  बेटी ने 24 दिसंबर को उनकी नन्द   को मेसेज देकर पूछा  कि 'अभी कहाँ हो ?' और उसके अगले दिन उनके देवघर वाले चाचा का निधन हो गया।
आर आर  साहब को 8 दिन अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा काफी  परेशान  भी रहे । जब दवाएं फायदा नहीं दे रही थीं तब उनको  बताया  था कि  रोग को उनकी चाचियों के टोटके ने ठीक होने से रोका हुआ है तो मतलबी दुनिया बिफर पड़ीं कि, उनकी छोटी माँ का बेटा ही 24 घंटे उनके साथ - साथ है और उनको अपनी नन्द की ज़रूरत नहीं है तारीख और गाड़ी बताएं जिससे लौटने के रिटर्न  टिकट वह तैयार रखें  । तब  उनकी नन्द  की इच्छा व उनकी बड़ी बेटी की चाहत   के बावजूद जाने - आने के टिकट केनसिल करा दिये। वस्तुतः  मैं तो मतलबी दुनिया की परछाईं से भी दूर रहना चाहता हूँ परंतु  पूर्व की भांति ही उनकी नन्द की ख़्वाहिश पर उनके  भाई साहब से मिलवाने  बेइज्जती बर्दाश्त करके जा रहा था।

2015 में मेरे जन्मदिन की बधाई की आड़ में मतलबी दुनिया ने अपनी नन्द  को फोन किया( वैसे उनकी नन्द ही   इधर से करती हैं)  उधर से केवल ज़रूरत व मतलब होने पर ही फोन आता है। लेकिन वकालत अपनी दोनों धूर्त चचिया सासों की की।जबकि बाद में स्वीकार भी किया था कि, उनके पति को उसी हास्पिटल के उसी ICU में वही बेड मिला था जिस पर उनके देवघर वाले  दिवंगत चाचा रहे थे। आरा वाली उनकी अपनी असली माता श्री को कोसती रहती थी कि, कितने दामादों को खोने के बाद जाएंगी ? लेकिन उनको अपने पति और अपनी माँ तथा सास से लगाव होता तब न उनको बुरा मानतीं ? जबकि देख चुकीं थीं कि, आरा वाली और देवघर वाली ने मिलकर टोटके के जरिये  उनकी माँ के एक दामाद साहब को दुनिया से उनके रोग को तीखा बढ़ा कर इस दुनिया से रुखसत कर दिया था। ' भले घोड़े को एक चाबुक और भले आदमी को एक बात ' ही बहुत होती है परंतु वह भली औरत होतीं तब न सावधान होतीं ? वह तो सावधान करने वाले को ही बुरा प्रचारित करने में सिद्ध - हस्त हैं। मैंने मतलबी दुनिया के परिवार की  ही जन्म - पत्रियों का ही विश्लेषण नहीं किया है बल्कि देवघर वाले, वाली, उनके तीनों बच्चों  व दामाद के अलावा  आरा वाली के तीनों बच्चों तथा देहरादून वाले की बेटी की भी जन्म्पत्रियों के विश्लेषण किए हैं सब के रफ पेपर मेरे पास हैं। सब का सब हाल मालूम है।

 उस समय आर आर  साहब का महादशा व अंतर्दशा में समय ठीक था पर बीमार हुये तो  क्यों ? कैसे ? मतलबी दुनिया मानने को राज़ी नहीं है कि उनकी चचिया सासों का किया धरा वह सब  रहा है। जो मूरखा अपने पति व अपने बच्चों की सगी नहीं है और अपने दुश्मनों को ही पूजती है उससे रिश्तेदारी मैं नहीं निभा सकता ।
उनको समझाने का आग्रह उनकी तीन बहनों से किया था। पटना वाली अपनी बहन को  दबाव में  लेकर अपनी चचिया सासों के पक्ष में कर लिया  तो अमेरिका वाली से  उल्टे मेरे ही खिलाफ कारवाई की धमकी दिलवाई   थी। केवल लखनऊ वाली उनकी फुफेरी बहन ने तब जवाब दिया था ( क्योंकि  वह मुझ से एक जन्म पत्री का विश्लेषण प्राप्त कर चुकीं थीं,   इसलिए अब उनको भी जिनको पुरानी ID पर नहीं जोड़ा हुआ था अब  नई ID पर जोड़ कर  झूठ के जरिये गुमराह कर लिया गया है )  :







उपरोक्त स्क्रीन शाट यह सिद्ध करने के लिए पर्याप्त हैं कि, वह आरा वाली के दामाद, पुत्र - पुत्रियोंके साथ - साथ अपने उस चचिया सुसर जो उनके समक्ष पूर्ण नग्न घूमता है के उस पुत्र को भी एफ़ बी फ्रेंड बनाए हुये हैं जिसने उनको अपनी जांघ पर बैठने का आह्वान किया था। ज़ाहिर है किसी और ने नहीं उनके द्वारा खुद ही उन लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई है। वे लोग उनके चरित्र के अनुरूप है सिर्फ इसीलिए वे अच्छे हैं।

चूंकि मैं अपनी पत्नी के रिश्ते को देखते हुये उन लोगों का नुकसान न होने पाये ऐसा चाहता था जिस कारण ही उनकी चाचिया सासों व चचिया सुसरों से आगाह किया था और यदि उनके खिलाफ मुहिम न चलाई होती तो वे उनके पति को भी ठीक न होने देतीं जिस प्रकार उनके बहनोई को ठीक नहीं होने दिया था।  उन दोनों को मेरे द्वारा बेनकाब किए जाने  के कारण कदम पीछे हटाने पड़े थे । लेकिन उनको भलमनसाहत कब पसंद है ? इसलिए दूसरी ID पर भी उनके द्वारा न जोड़ने पर भी उनके सेल्फ इम्प्लॉइमेंट वाली पोस्ट को लाईक करके उस  लिंक पर कुछ पोस्ट्स कमेंट्स में लगा दिये थे जिनके जरिये उन लोगों को ही लाभ हो सकता था। परंतु जहां मूर्खता सिर चढ़ कर बोल रही हो वहाँ भलाई चाहने वाला नहीं पीठ में छुरा भोंकने वाला पसंद किया जाता है जिसका नमूना उन पोस्ट्स को डिलीट करके व हाईड करके पेश किया गया है उसका भी स्क्रीन शाट प्रस्तुत है । :


सम्बद्ध अन्य पोस्ट्स : 


डॉ एस सी अस्थाना और डॉ एन के सिन्हा : रिशतेदारों से गैर भलेhttp://puraniyaden2908.blogspot.in/2017/11/blog-post.html


कुशाग्र बुद्धि बिलासपति सहाय साहबhttp://puraniyaden2908.blogspot.in/2017/12/blog-post.html


बुद्धि शून्यों के बादशाह - बेगम : राजीव रंजन और सविता सिन्हाhttp://puraniyaden2908.blogspot.in/2018/01/blog-post.html

Wednesday 10 January 2018

बुद्धि शून्यों के बादशाह - बेगम : राजीव रंजन और सविता सिन्हा

कमला नगर, आगरा में बाबू जी साहब व माँ जी  ( Mrs & Mr B P Sahay ) आर्यसमाजी विधि से   हवन करते हुये 

कोई भी प्राणी जो मननशील हो मनुष्य कहलाता है। बुद्धि-ज्ञान-विवेक के साथ मनन करना ही मनुष्यता है। परंतु जब मनन के स्थान पर थोथे सेंटिमेंट्स हावी हों तब ऐसे लोगों को दाराब फ़ारूक़ी साहब( जो पटकथा लेखक हैं और फिल्म डेढ़ इश्किया की कहानी लिख चुके हैं) ने ‘एजुकेटेड इल्लिट्रेट’:  ‘पढ़ा-लिखा गंवार’ कहा है। ज्वलंत उदाहरण के रूप में  राजीव रंजन ( सुपुत्र बी पी सहाय साहब http://puraniyaden2908.blogspot.in/2017/12/blog-post.htmlऔर सविता सिन्हा ( सुपुत्री डॉ एन के सिन्हा साहब       http://puraniyaden2908.blogspot.in/2017/11/blog-post.html ) प्रस्तुत हैं।




इतने विद्वान व समझदार पिताओं के पुत्र - पुत्री बेहद शर्मनाक तरीके से ‘एजुकेटेड इल्लिट्रेट’के रूप में खुद को पेश किए हुये हैं बताते हुये दुख व अफसोस तो होता है लेकिन सच्चाई सामने लाने के लिए ऐसा किया जाना मजबूरी और ज़रूरी है।

चाचा - चाची और भुआ के साथ हैं :
1995-96 के दौरान उनकी पुत्रियों के साथ उनके चाचा - चाची और भूआओं द्वारा द्वारा किए दुर्व्यवहार को देखते हुये सुमन ( प्रकाश कुमार ) के विवाह के समय जब बाबूजी साहब, माँ जी व ये दोनों महानुभाव एक साथ बैठे थे तब मैंने बाबूजी साहब से कहा था कि, ' भाई साहब को समझाइए कि, उनके चाचा - चाची और भुआएं जिस प्रकार उनकी बेटियों को प्रताड़ित करते हैं उनका विरोध और अपने बच्चों का बचाव करें । ' इस पर बाकी तीनों  तो मौन साध लिए लेकिन बादशाह साहब ने हुक्म फरमाया कि, वह अपने चाचा - चाची और भुआ के साथ हैं। और यह दिखा दिया जब उनके जिस चाचा ने उनके पिताजी को जिस दिन  जलील किया था उसी दिन उनका सत्कार करके। तब बाबूजी साहब को सार्वजनिक रूप से उनसे कहना पड़ा था - " You are not Reliable to me, You are not faithfull to me " ।इसी शख्स की पत्नी को इनकी पत्नी ' छोटी माँ ' के रूप में संबोधित करती और उनका अनुसरण करती हैं। इनके ही बेटे को लेकर हमारे घर एकमात्र बार आईं थीं आगरा में।
उनकी नहीं तो किसकी मानें  ? :
बाबूजी साहब ने बताया था कि, आलोक कुमार ने अपनी माताजी को ठग कर मकान पर कब्जा करके उसे बेचने का उपक्रम किया था जिसको उन्होने विफल कर दिया था। लेकिन अफसोस कि, उनके बड़े सुपुत्र साहब जिनको वही आलोक गया ले जाकर दान - पुण्य करा लाये थे ( जबकि मंदिर और पुजारी को दान देना उनके लिए घातक है उनको पहले ही बता रखा था ) जिसके बाद वह गंभीर बीमार हुये और अस्पताल मे भी एडमिट रहना पड़ा ।उनकी सहयोगी थीं बेगम साहिबा की छोटी माँ जिनके टोटके - टोने से बादशाह साहब उसी ICUऔर उसी बेड पर एडमिट रहे जिस पर उनके पिता को जलील करने वाले चाचा रहे थे।  जब 2015 में उनको याद दिलाया तो कहते हैं " उनकी नहीं तो किसकी मानें ? " कितनी शानदार बात हुई कि, जो अपनी माँ का सगा नहीं था वह बादशाह साहब की निगाह में उनका  सगा हुआ। तभी तो उनकी आँख की पुतली घूमते ही अपने पिताजी को यह कह कर अभी आ रहे हैं फिर आलोक साहब के साथ बाहर चले गए बिना उनको बताए हुये ही। यह इनके साथ सगेपन का ही दीवानापन था कि इनके घर की चौकीदारी करने दोनों पति-पत्नी अपनी दोनों छोटी - छोटी पुत्रियों को अकेला छोड़ कर चले गए थे। इनकी अपनी सबसे  बड़ी भतीज - बहू के समक्ष पूर्णत : नग्न उपस्थित होना, बाढ़ पीड़ितों की सहायता सामाग्री हड़प लेना  इन आलोक साहब के  चरित्र की विशेषता है। इनके द्वारा इन बादशाह साहब की बड़ी पुत्री को लात  से धकेल देना भी इन दोनों को नागवार नहीं लगा जो उनके प्रति इन दोनों के दीवानेपन की निंदनीय  पराकाष्ठा है। हाथ - कंगन को आरसी क्या ? पढे - लिखे को फारसी क्या ?? और तो और चूंकि आलोक ने पहले अपनी छोटी बेटी का विवाह किया था इसलिए बादशाह साहब ने भी उसी प्रक्रिया को दोहराया। 
2012 में क्या हुआ था ? : 
यों तो समय - समय पर उन लोगों को उनके चाचाओं - चाचियों के बारे में आगाह करते रहे थे , परंतु 11मई 2012 को बादशाह साहब को उनकी आरा वाली चाची का नामोल्लेख करके स्पष्ट कर दिया था कि वह आपके और हमारे बीच दरार डाल कर रिश्ता तुड़वाना चाहती हैं।उनका स्पष्ट समर्थन अपनी चाची के साथ रहा। 2009 में उनकी बेगम साहिबा भी अपनी इस खोटी चचिया सास का समर्थन कर चुकी थीं। वस्तुतः 2009 और 2012 में बादशाह साहब अपनी बेगम साहिबा से अपनी बहन को वहाँ आने से मना करवा चुके थे किन्तु उनकी बहन ज़िद्द करके वहाँ ज़बरदस्ती गईं। अतः भविष्य में आने से रोकने के लिए बादशाह साहब ने मेरे पुत्र को अनर्गल बातें सुना डालीं स्व्भाविक रूप से उसका प्रतीकार करना पड़ा जो उनको नागवार लगा। 2000 में उनके भाई सुमन पहले ही अपनी बहन को कह चुके थे कि जब दादी और माँ अपने मायके नहीं जाती हैं तो तुम क्यों आती हो ? उनसे तो तभी से कट - आफ था। 
रिटर्न टिकट कांड :    
''2012 में क्या हुआ था ?" यही वाक्य आधार बना कर 2015 में बादशाह साहब ने अपनी बेगम साहिबा के जरिये अपनी बहन को वहाँ उनकी बीमारी में देखने आने से रोकने के लिए सीधे मुझको कहलवाया कि, " हमें उनकी जरूरत नहीं है " और यह भी कि, " अपने आने की तारीख  और गाड़ी बताएं जिससे रिटर्न टिकट तैयार रखें।" उनके साथ उनकी छोटी माँ ( वही जो SGPGI, लखनऊ में उनकी ही बेटियों की खिलाफत करके गई थी,विशेष रूप से छोटी की ज़्यादा  ) का बेटा ( वही जिसने देवघर में 01 सितंबर 2012 को उनकी नन्द के समक्ष कहा था बहन-भाई, भतीजा- भतीजी कुछ नहीं होते हैं वह सब को काट - पीट डालेगा , उसी को साथ लेकर 1995 में आगरा पहुंची थीं )  24 घंटे उनके साथ है और किसी की उनको ज़रूरत नहीं है। 

स्वभाविक रूप से हमने जाने - आने (रिटर्न टिकट तो सुविधा शुरू होने से लगातार हम खुद ही ले कर चलते थे , बेगम साहिबा के मोहताज नहीं थे ) रद्द - केनसिल करा दिये। बेगम साहिबा की बहनों के जरिये उन लोगों को समझाने का प्रयास किया जो व्यर्थ गया क्योंकि सभी को पहले से ही गुमराह किया हुआ था। लेकिन बादशाह साहब की बहन अपने भाई को देखने को उत्कंठित थीं अतः 22 अप्रैल 2015 को यहाँ से चल कर 23 को पहुंचे और 25 की प्रातः लौट लिए। परंतु जब लखनऊ में ट्रेन में बैठ चुके थे बेगम साहिबा ने अपनी नन्द को फोन करके न आने को फिर कहा । लेकिन ट्रेन से उतर कर घर लौटना परले  दरजे  की बेवकूफी होती अतः बेइज्जती सहते हुये ही एक बहन को उसके भाई से मिलवाया जा सका।  वहाँ उनकी बड़ी बेटी को समझाने का प्रयास किया कि, अपने पिता श्री को उनके चाचा - चाचियों के षड्यंत्र से बचाओ तो बादशाह साहब ने अपनी बेटी को घुड़क कर हटा दिया और उन बच्चों को मेरे ही विरुद्ध भड़का दिया। उनको उस समय यह भी आपत्ति थी कि पुलिस कालोनी,पटना  की एक डाइरेक्टर को ( जिनको वह अंतड़ीफ़ाड़ कहते हैं  ) और गोंमतीनगर, लखनऊ वाली उनकी फुफेरी साली साहिबा ( जिनको वह लड़ाका कहते हैं ) को मैंने फेसबुक पर क्यों जोड़ रखा है ?  
यही वजह थी कि, उनकी छोटी बेटी की शादी में चार ट्रिप करने और पाँच ट्रिप का तीन जनों का पैसा खर्च करने के बावजूद हम  दो जन शामिल नहीं हो सके जैसा वे दोनों चाहते थे उनकी मनोकामना पूर्ण की। 08 दिसंबर 2016 को जब अपनी श्रीमती जी को वापिस लाने गए थे तब बादशाह साहब ने स्पष्ट कहा कि, उनको अपनी बहन की कोई परवाह नहीं है( इसी वजह से दिसंबर 2010  मे उनकी बहन के ज़ीने से गिर जाने पर सूचना देने के बावजूद उन दोनों ने हाल - चाल तक न पूछा था ), दोबारा पूछा तब फिर वही दोहराया अतः उन दोनों के समक्ष मैंने भी स्पष्ट कर दिया था कि, अब सब खुद ही  सुन लिया है तो  अपने भाई - भाभी की झूठी तारीफ न करना । और इसके बाद उन लोगों से कट आफ करना मजबूरी ही हो गया जैसा कि उनके छोटी बाप ने 2013 में SGPGI,लखनऊ में कहा था उनकी परवाह न करो, उनकी छोटी माँ ने कहा था अपनी भतीजियों का ख्याल न करो। निश्चित रूप से उन लोगों ने बादशाह - बेगम को हम लोगों के खिलाफ भड़काया होगा और वे भड़क भी गए। चार वर्ष बाद अब हमारे पास भी कोई विकल्प नहीं है ।  मुझे फेसबुक पर नहीं जोड़ा गया था जबकि बादशाह साहब के चाचा के बेटे-दामाद -पुत्रवधू सबको फेसबुक पर जोड़ रखा था जिसमें उनकी आरा वाली चाची (जिसने उनकी बड़ी बेटी का दिमाग जाम करके हानि पहुंचाई ) के परिवारीजन भी हैं और उनके नंगू चाचा का वह पुत्र भी शामिल है जिसने उनकी बेगम साहिबा को अपनी जांघ पर बैठने का आव्हान किया था । चूंकि मैं उन सबका विरोध करता हूँ इसीलिए मुझे नहीं जोड़ा गया था। फिर भी मैंने निम्नोक्त पोस्ट को लाईक कर दिया था जिसे ज़रूरत से ज़्यादा  नफरत के चलते  डिलीट करके अपनी पोस्ट हाईड कर डाली। : 
नि
उनको हमारी क्या ज़रूरत होती जो अपने माता - पिता के नहीं अपने चाचाओं- चाचियों के सगे ठहरे ?चाचा का दामाद एक माह भी रह जाये थोड़ा है। अपने माता- पिता के दामाद को चार घंटे के ठहराव पर भी चाचा - चाची विरुदावली सुना कर प्रतिताड़ित करते रहे।  तब हमें भी क्या फिक्र हमें उनकी क्या जारूरत ? मुश्किल तो उनकी बहन / नन्द की है जो अपने भटके,जिद्दी,क्रूर-कपटी,अहंकारी   भाई - भाभी की फिक्रमंद रहती हैं।उनकी बड़ी भतीजी की शादी का गिफ्ट भेजना उनका ही दायित्व है , मैं 31 दिसंबर 2017 तक भेज देना चाहता था । पटना जाकर भी उन लोगों के घर मैं अब नहीं जा सकता जैसा कि, 26 सितंबर 2012 को दिन भर गोलघर पर बिता कर उनके घर के सामने जाकर भी उनके घर नहीं गया था और बाहर से ही उनसे मिले बगैर उनकी बहन को बुला लाया था। उनका घमंड,हमसे चिढ़ और घोर नफरत की इंतिहा देखते हुये  हम तो सिर्फ यही कहेंगे : 





"रिटर्न टिकट कांड " की चतुर्थ वर्षगांठ पर इस भंडा - फोड़ गिफ्ट से बेहतर उपहार और क्या हो सकता था ? 

बादशाह - ए आजम  राजीव रंजन के चाचाओं - चाचियों  के दामादा ज़िंदाबद-ज़िंदाबाद !
उनके     अपने          माता - पिता का दामाद                 मुर्दाबाद- मुर्दाबाद-मुर्दाबाद ! ! 

Monday 18 December 2017

कुशाग्र बुद्धि बिलासपति सहाय साहब ------ विजय राजबली माथुर

Monday, December 26, 2016
समय करे,नर क्या करे,समय बड़ा बलवान;असर ग्रह सब पर करें ,परिंदा-पशु-इंसान

एक विद्वान के कथन को इस लेख  ( प्रथम प्रकाशित Monday, July 18, 2011 ) का शीर्षक बनाने का उद्देश्य यह बताना है कि ,"Man is the product of his/her environment controlled by his/her Stars & Planets".

प्रस्तुत जन्मांग एक ऐसे व्यक्ति का है जो अपने जीवन के बारहवें वर्ष में गंभीर रूप से बीमार रहे तथा लगातार बयालीस दिनों तक बेहोश रहे और अंततः मौत को पछाड़ कर स्वस्थ हो गए.इनका मस्तिष्क तीव्र था और सदा कुशाग्र बुद्धि रहे.गणित सरीखे नीरस और उबाऊ विषय की जटिल से जटिल समस्याओं को यह पलक झपकते ही बिना कागज़ व कलम की सहायता के हल कर लिया करते थे.कितना अनोखा खेल खेला इनके जन्म कालीन ग्रहों व नक्षत्रों नें जैसा कि इनके जन्मांग से स्वतः स्पष्ट है.इनके जन्म के समय मंगल नीच राशि का होकर लग्न में स्थित था जो जातक को रोगी बना रहा है.साथ ही द्वादश भाव में लग्नेश चन्द्र की स्थिति तथा लग्न में द्वादशेश बुध की स्थिति भी जातक को रोग प्रदान कर रही है.परन्तु चन्द्र और बुध आपस में परिवर्तन योग भी बना रहे हैं.परिवर्तन योग चाहे जिन ग्रहों से बने शुभ होता है.बारवे वर्ष में जातक के मस्तिष्क पर व्यापक आघात पड़ा और वह लगातार बयालीस दिन तक बेहोशी की अवस्था में रहे.भाग्य स्थान में स्थित स्वग्रही गुरु की पूर्ण पंचम दृष्टि लग्न पर होने के कारण उनका जीवन अक्षुण रहाऔरवह स्वस्थ हो गए.

लग्न में बुध व शुक्र की उपस्थिति ने उनके मस्तिष्क को तीव्र मेधावी शक्ति प्रदान की और वह गणित विषय के कुशल मास्टर हो गए.गणित के सवालों को वह मौखिक ही हल कर देते थे.यदि वह अध्यापन के क्षेत्र में जाते तो सफल शिक्षक होते परन्तु वह सरकारी विभाग में अधिकारी बन गए और इस कारण अपनी विलक्षण क्षमता का स्वंय लाभ न उठा सके .गणित के विद्यार्थी उनके पास आ-आकर उनसे ज्ञानार्जन करते थे और वह निशुल्क उनकी समस्याओं का निदान करते थे.

बृहस्पति जो विद्या का ग्रह है अपनी पूर्ण नवम दृष्टि से इनके विद्या भाव को भी देख रहा है.यह भी इन्हें प्रतिभाशाली बनाने में सहायक रहा और इसी का परिणाम था कि इनके अपने सहपाठी भी इनसे गणित के सवाल हल करवाने में सहायता लेते थे ,उनमें से अधिकाँश उच्च पदों पर गए.कई आई.ए.एस.भी बने और एक तो बिहार के चीफ सेक्रेटरी के पद तक पहुंचे.इन पुरातन छात्रों ने  इन जातक को अपनी एसोसियेशन का सेक्रेटरी बना कर सदैव मान दिया और यह मृत्यु पर्यंत (२४ मई २००० ई.) उस पद पर ससम्मान रहे.

कुछ लोग इनकी इस प्रतिभा और सरल व सहयोगी व्यवहार से जलते भी थे और उन्हें क्षति पहुंचाने का प्रयास भी करते थे परन्तु कोई भी उन्हे हानि  पहुंचाने में कभी भी सफल न हो सका क्योंकि इनके शत्रु भाव में 'केतु'विराजमान था तथा उस पर 'राहू'की पूर्ण सप्तम दृष्टि पड़ रही थी .इन दो ग्रहों ने सम्पूर्ण जीवन में उन्हें शत्रुओं पर विजय भी प्रदान की.यद्यपि इन्होने कभी जाहिर तो नहीं किया परन्तु अपने गणित-ज्ञान के आधार पर यह ज्योतिष पर भी पकड़ रखते थे और लग्नस्थ 'शुक्र'इसमें सहायक था.आमतौर पर सिंह राशि के पुरुषों को पुरुष संतान नहीं होती परन्तु राजीव गांधी के सिंह राशि का होते हुए भी पुत्र-राहुल है जो एक अपवाद है और इस और यह हमेशा इंगित करते थे,जिसका ध्यान साधारण तौर पर लोग नहीं रख पाते हैं.

इस लेख के लेखक को उन्होंने 'ज्योतिष'को आजीविका का माध्यम बनाने का परामर्श दिया था जो कि उनके जीवन काल में पूर्ण नहीं किया जा सका .उनकी मृत्यु के उपरान्त छः माह के भीतर उसी वर्ष इस लेखक ने ज्योतिष को व्यवसाय के रूप में अपना लिया जो तब तक हाबी के रूप में चल रहा था.प्रारम्भ में उन्हीं की पुत्री के नाम पर जो कि लेखक की पत्नी हैं अपने प्रतिष्ठान का नाम 'पूनम ज्योतिष कार्यालय'रखा था और आगरा में कमलानगर के मकान से संचालित इस कार्यालय ने धनार्जन में तो सफलता प्राप्त नहीं की परन्तु ढोंग-पाखण्ड और ठगी पर सफल प्रहार करते हुए 'मानव जीवन को सुन्दर,सुखद व समृद्ध' बनाने का गंभीर प्रयास किया था. अब वही कार्य लखनऊ स्थित 'बली वास्तु एवं ज्योतिष कार्यालय'के माध्यम से किया जा रहा है.

यदि बाबूजी साहब ( स्व.बिलास पति सहाय ) स्वंय ज्योतिष को अपनाते तो अधिक सफल रहते क्योंकि गणित के सूत्रों को हल करना इनके लिए चुटकी बजाने का खेल था.उनकी प्रेरणा पर मैं ज्योतिष के क्षेत्र में कूद तो पड़ा हूँ परन्तु स्थापित ज्योतिष्यों की भांति क्लाइंट्स को दहशत में लाकर उन्हें उलटे उस्तरे से मूढ़ने का काम मैं नहीं करता हूँ इसलिए आर्थिक क्षेत्र में पिछडा हूँ,जबकि मान-सम्मान पर्याप्त प्राप्त हुआ है. मैं समस्याओं का समाधान वैज्ञानिक -वैदिक आधार पर करता हूँ और इसी कारण जन्मकालीन ब्राह्मण वर्ग के प्रो.डा.वी.के.तिवारी,प्रिसिपल एम्.एल.दिवेदी,पं.सुरेश पालीवाल,डा.बी.एम्.उपाध्याय ,इंज.एस.एस.शर्मा आदि ने अपने घरों पर वास्तु हवन एवं ग्रहों की शांति आगरा में मुझसे करवाई है.कायस्थ सभा,आगरा और अखिल भारतीय कायस्थ सभा ,आगरा के अध्यक्षों समेत अनेकों कायस्थ परिवारों ने मुझ से ज्योतिषीय परामर्श लिए हैं.पहले अखबारों के माध्यम से और अब ब्लॉग के माध्यम से मैं लगातार ढोंग-पाखंड पर प्रहार कर रहा हूँ और पूर्ण विशवास रखता हूँ कि एक न एक दिन सफलता मुझे अवश्य मिलेगी क्योंकि 'इन महान आत्मा' का आशीर्वाद मुझे प्राप्त है.
https://krantiswar.blogspot.in/2016/12/blog-post_26.html



*************************************
फेसबुक पर प्राप्त टिप्पणियाँ 



Tuesday 14 November 2017

डॉ एस सी अस्थाना और डॉ एन के सिन्हा : रिशतेदारों से गैर भले





डॉ एस सी अस्थाना साहब  :

डॉ एस सी अस्थाना साहब आर ई आई , दयालबाग,  आगरा में अङ्ग्रेज़ी विषय के अध्यापक थे और रहते हमारी ही कालोनी कमलानगर के ई ब्लाक में थे लेकिन हम लोगों का परस्पर परिचय नहीं था। सर्वप्रथम वह डॉ एन के सिन्हा साहब के बड़े दामाद साहब द्वारा हमारे यहाँ होकर जाने के बाद ईंक्वायारी हेतु एक अङ्ग्रेज़ी का पत्र लेकर आए थे। उन्होने स्पष्ट कहा कि,  हम आपको जानते नहीं हैं इनको क्या जवाब दें ? जो आप कहेंगे वही लिख देते हैं। मैंने उनको कहा कि,  आप यही लिख दें कि,  आप मुझे नहीं जानते हैं। इसके बाद यदि हम दोनों चाहें तो परस्पर मैत्री भाव रख सकते हैं। उन्होने वैसा ही किया। 

हम लोगों का परस्पर आना - जाना होता रहता था।चूंकि मैं ज्योतिष में पकड़ रखता था  एक रोज़ उनकी श्रीमती जी उनकी भतीजी डॉ भावना अस्थाना ,  अध्यापिका गवर्नमेंट कालेज को लेकर आईं और बोलीं कि,  इनका अपने पति से टकराव है  कुछ ऐसा उपाय बताएं जो डायवोर्स हो जाये। मेरा जवाब था कि, फिर आप गलत जगह आईं हैं मैं अलगाव नहीं एकता का उपाय बता सकता हूँ। और सीधे भावना अस्थाना से ही पूछा कि, क्या वह खुद अपने पति से अलगाव चाहती हैं या एकता ? भावना का जवाब था अगर एकता हो सकती है तो वह एकता ही चाहती हैं उनकी एक छोटी सी पुत्री भी थी। इस पर मैंने डॉ अस्थाना की श्रीमती जी से कहा कि, भाभी जी आप कोई हस्तक्षेप न करें मैं सिर्फ भावना को ही उपाय बताऊंगा। सच में भावना ने पूरी तन्मयता से बताए गए मंत्रों का निर्धारित विधि से जाप किया और उनके पति उनको साथ रखने को तैयार हो गए लेकिन समस्या यह थी कि, भावना अपनी जेठानी के साथ नहीं रहना चाहती थीं और उनके पति अपने श्वसुर साहब के मकान में बिना किराया दिये नहीं रहना चाहते थे जबकि वह दामाद से किराया नहीं लेना चाहते थे । यह ज्योतिष की समस्या नहीं थी किन्तु भावना मेरे पास आईं और बोलीं अंकल अब क्या करें ? मैंने उनको कहा आप अपने पिताजी को समझाएँ कि, वह उनसे किराया ( रु 800/- ) जो वह दें ले लें फिर उनकी ही बेटी के नाम रेकरिंग डिपॉजिट खोल कर जमा करते जाएँ इससे दामाद समझेंगे कि, वह सुसराल में मुफ्त नहीं रह रहे हैं और सुसर को संतुष्टि रहेगी कि वह दामाद का पैसा नहीं ले रहे हैं।  ऐसा ही हुआ और इसके बाद भावना के पिता श्री व पति दोनों का ही हम लोगों से निजी मेल - जोल हो गया। 

जब भावना के पति ने अपना अलग मकान खरीदा तब मुझसे ही वास्तु संबंधी जानकारी लेकर उस पर अमल भी किया और गृह प्रवेश का हवन भी मेरे पुरोहिताई में ही किया। फिर जब भावना ने एक और मकान खरीदा तब भी वहाँ के गृह प्रवेश की पुरोहिताई भी मुझसे ही करवाई।भावना के मईंया सुसर साहब व चाचा डॉ  एस सी अस्थाना साहब ने भी मुझसे ही अपने - अपने घरों के वस्तु - दोष निवारणार्थ हवन करवा कर पूर्ण लाभ उठाया।

भावना अस्थाना के कालेज की डॉ सरोज कुलश्रेष्ठ ने भी अपने बेटों की जन्म पत्रियों का विश्लेषण करवाया था और अपने घर बुला कर हवन भी करवाया था। उनके दामाद के छोटे भाई 'ब्रह्मपुत्र समाचार ' नामक साप्ताहिक पत्र निकलते थे उनसे उन लोगों ने परिचय करवाया। उनके अखबार में सामाजिक, राजनीतिक लेख ही नहीं कुछ समय तक साप्ताहिक भविष्यफल भी मैंने लिखा।इसमें छ्पे लेख पढ़ कर 'अग्रमंत्र ' त्रैमासिक के संपादक ने मुझे उप- संपादक के रूप में जोड़ कर कई वर्ष मेरे अनेक लेख प्रकाशित किए हैं।  उनके दामाद ने अपने एक्ज़ीक्यूटिव इंजीनियर साहब से संपर्क करवाया जिनके परिवार के सभी सदस्यों की जन्म पत्रियों का विश्लेषण मैंने ही किया है। उन इंजीनियर साहब के घर वास्तु आदि के हवन भी मैंने किए। कानपुर ट्रांसफर हो जाने पर भी मुझे आगारा से बुलवाकर अपने बेटे का नामकरण संस्कार मुझ से करवाया। गोमती नगर लखनऊ के अपने मकान का भूमि पूजन व गृह प्रवेश के हवन मुझ से ही करवाए। 

इतना संपर्क डॉ एस सी अस्थाना साहब और उनकी भतीजी डॉ भावना अस्थाना के माध्यम से ही संभव हुआ था।   

डॉ एन के सिन्हा  साहब : 
यों तो डॉ एन के सिन्हा साहब थे बाबू जी साहब (पत्नी के पिताजी ) के समधी किन्तु वह मुझसे बेहद लगाव रखते थे। उन्होने जब भी मैं बाबूजी साहब के घर जाता था मुझसे मिलने का क्रम बना रखा था और कहते थे हम आज आप से ही मिलने आए हैं और ज़्यादातर मुझसे ही ज़्यादा बात करते थे। विषय राजनीति और अध्यात्म रहते थे। एक बार मैंने उनके जाने के बाद बाबूजी साहब  से कहा कि, ये आते तो आपसे मिलने हैं और मुझे देख कर कह देते हैं कि, मुझसे मिलने आए थे। उनका जवाब था कि, वह आपसे मिलने के इच्छुक रहते हैं और कह रखा है जब भी वह आगरा से आयें उनके रुकने का पूरा पूरा कार्यक्रम उनको बताते रहें इसलिए वह मेरे पहुँचने से पूर्व ही उनको सूचित कर देते हैं तभी वह आते हैं वैसे उनसे तो अक्सर मिलते ही रहते हैं । 
 मुझसे उनका लगाव क्या और क्यों था इसका खुलासा उन्होने खुद ही 26 मई 2000 को तब किया था जब बाबूजी साहब के निधन के बाद उनके घर शोक प्रकट करने हेतु आए थे। तब उन्होने साफ - साफ कहा था कि, हम और आप आर्यसमाजी भाई हैं। उम्र में कोई 21 वर्ष बड़े होने के बावजूद भी भतीजा न मान कर  उन्होने मुझे भाई का दर्जा  दिया था। एक शिक्षक और एक चिकित्सक के नाते वह काफी दूरदर्शी थे। उनको मालूम था कि, उनकी बड़ी बेटी के पति और उनके दामाद सा :   अपने पिता के नहीं बल्कि, अपने चाचा - चाची और भुयाओं के साथ हैं। 1996 में इसी कारण उनके दामाद साहब को उनके पिता ने कहा भी था - " You are not faithfull to me, You are not reliable to me. " वस्तुतः वह अपने पिताजी को चकमा देकर कि, अभी आ रहे हैं इसलिए उठ गए थे क्योंकि उनके सबसे छोटे चाचा आलोक ( जो अपनी माताश्री को ठग कर मकान बेचने का असफल प्रयास कर चुके थे ) के आँख की पुतली के इशारे पर ही। इसी अवसर पर  1996 में उनका स्पष्ट कथन था कि, वह अपनी बेटियों के बजाय अपने चाचा - चाची और भुआओं का साथ देंगे।

2013 में डॉ एन के सिन्हा साहब के दामाद के एक चाचा SGPGI, लखनऊ में इलाज कराने आए थे तब औपचारिकतावश हम लोग उनको देखने गए थे। उस मौके पर भी उन साहब का कहना था कि, हमें डॉ एन के सिन्हा साहब के दामाद और उनके परिवार का ख्याल नहीं करना चाहिए।मेरी श्रीमतीजी से उनकी श्रीमतीजी ने कहा था कि, वह अपनी भतीजियों का ख्याल न किया करें।  क्योंकि उनको पता था कि, न केवल उनके परिवार के चारों सदस्यों की जन्म पत्रियों का विश्लेषण मैंने किया है बल्कि समय - समय पर उनको सुझाव देता रहता हूँ। डॉ सिन्हा साहब के तीसरी बेटी की  उनके पुत्र  समेत जन्म पत्रियों का विश्लेषण भी मैंने दिया था वांछित उपायों सहित। डॉ साहब की चौथी बेटी व दामाद साहब ने भी अपनी जन्म पत्रियाँ दिखा कर राय ली थी। 

जहां डॉ एस सी अस्थाना साहब की भतीजी ने अपनी चाची से असहमत होकर मेरे सुझावों को मान कर फायदा उठाया था और अपने परिचितों को भी लाभ दिलवाया था वहीं डॉ एन के सिन्हा साहब की बेटी ने अपनी चचिया सास जिनको वह छोटी माँ पुकारती हैं के बहकावे में आकर मेरे बताए सुझावों को ठुकरा कर कह दिया कि, ' हम इनको नहीं मानते'। उनकी छोटी माँ की ही करामात से जब उनके पति बीमार होकर उसी अस्पताल के उसी ICU में उसी बेड पर भर्ती हुये जहां और जिस पर उनके चाचा भी रहे थे। उस स्थिति में भी डॉ सिन्हा की बेटी ने अपनी नन्द को अपने भाई को देखने आने से रोक दिया यह कह कर कि, आने पर रिटर्न टिकट तैयार मिलेगा और कि, उनकी छोटी माँ (देवघर वाली चचिया सास ) का पुत्र उनके साथ 24 घंटे है उनको अपनी नन्द की ज़रूरत नहीं है। अपने इसी 24 घंटे के बाडीगार्ड को लेकर ही वह एकमात्र एक बार आगरा में 12 नवंबर 1995 को आईं थीं और 2010 में उसी को हमारे लखनऊ के मकान में किरायेदार के रूप में रखने की बात उठी थी जिसे न मानने के कारण वे लोग बिदक गए थे। क्योंकि उनके परिवार का कोई भी सदस्य फेसबुक पर हमसे नहीं जुड़ा था इसलिए उनकी दो  बहन के माध्यम से उनको 2015 में आगाह किया था कि उन लोगों से बचें किन्तु सबके पास बुद्धि का अकाल है । अब जब उनके फेसबुक वाल पर ( फेसबुक पर न जुड़े होने के बावजूद ) कमेन्ट में उनके SELF EMPLOYED वाले स्टेटस को लाईक करके 'दुर्गा एवं महिषासुर', 'पूर्व छात्र नेता सतपाल मलिक',' शाब्दिक अर्थ - अनर्थ ', जैसे लेखों के लिंक लगाए  जानकारियों   हेतु  : 

मेसेज के जरिये भी सूचना दी :





तो उनको आपत्तीजनक मानते हुये  डिलीट करके fb को हाईड कर लिया। अपनी फुफेरी बहन  ( जो भी अपने एक पुत्र की जन्म पत्री का विश्लेषण ले चुकी थीं )  को भी fb पर गलत  भड़का दिया। 
एक दूरदर्शी शिक्षक / चिकित्सक डॉ एन के सिन्हा की  बड़ी बेटी ने (अपने पति के नक्शे कदम अपने पिता की राह के विरुद्ध )  नितांत अदूरदर्शिता व मूर्खता का भौंडा  प्रदर्शन किया और मुझे  अनावश्यक बदनाम करने की लगातार कोशिशें कर रही हैं  जबकि, उनसे उम्र में छोटी डॉ एस सी अस्थाना की भतीजी डॉ भावना अस्थाना ने जो कि, रिश्तेदार नहीं थीं काफी सूझ  - बूझ व दूरदर्शिता का परिचय दिया और उनके माध्यम  द्वारा दो अखबारों में लेख लिख कर मुझे अपनी बातें सार्वजनिक करने का मंच भी उपलब्ध हुआ था। वह अपनी बेटियों से हम लोगों को नानाजी व नानीजी कहलवाती रहीं। जबकि रिश्तेदार के नाम पर भी डॉ सिन्हा की बेटी साहिबा ने अपनी बेटियों को गुमराह करके उनमें नफरत और घृणा का संचार कर दिया है । 
गैर रिश्तेदार लेकिन समझदार आर्यसमाजी विद्वान की  खुद भी समझदार एक पुत्री जो कि, उस वक्त तक फेसबुक पर फ्रेंड नहीं थीं एक तीसरे के स्टेटस पर  लिखती हैं :




निष्कर्ष यही निकलता है कि, ' अपने रिशतेदारों से तो गैर भले '। 








Sunday 21 August 2016

भारत पाक संघर्ष : १९६५ की लड़ाई ------ विजय राजबली माथुर

भारत-पाक संघर्ष की 52 वीं वर्षगांठ पर :

 भारत पाक संघर्ष : पचास वर्ष  पूर्ण होने पर पुनः स्मरण ---

( अपनी आंतरिक राजनीतिक परिस्थितियों के कारण पाक राष्ट्रपति फील्ड मार्शल अय्यूब खान ने अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन जानसन के इशारों पर भारतीय सीमाओं पर संघर्ष अगस्त 1965 से ही शुरू कर दिया था किन्तु भारतीय वायु सेना ने प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के निर्देश पर एक सितंबर से पाकिस्तान पर आक्रमण शुरू किया जो 23 सितंबर 1965 को युद्ध विराम होने तक चला था। इस संबंध में अपने ब्लाग 'विद्रोही स्व- स्वर में ' पूर्व में जो पोस्ट्स लिखे थे उनके कुछ युद्ध संबंधी अंशों को संयोजित कर पुनः प्रकाशित किया जा रहा है )
http://krantiswar.blogspot.in/2015/08/blog-post.html

भारत पाक संघर्ष--जी हाँ १९६५ की लड़ाई को यही नाम दिया गया था.टैंक के एक गोले की कीमत उस समय ८० हज़ार सुनी थी.पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना साः की बहन फातिमा जिन्ना को जनरल अय्यूब खान ने चुनाव में हेरा फेरी करके हरा भी दिया और उनकी हत्या भी करा दी परन्तु जनता का आक्रोश न झेल पाने पर भारत पर हमला कर के अय्यूब साः हमारे नए प्रधान मंत्री शास्त्री जी को कमजोर आंकते थे.यह पहला मौका था जब शास्त्री जी की हुक्म अदायगी में भारतीय फ़ौज ने पाकिस्तान में घुस कर हमला किया था.हमारी लड़ाई रक्षात्मक नहीं आक्रामक थी.पाकिस्तानी फौजें अस्पतालों और मस्जिदों पर भी गोले बरसा रही थीं जो अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन था.लाहौर की और भारतीय फौजों के क़दमों को रोकने के लिए पाकिस्तानी विदेशमंत्री ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो सिक्योरिटी काउन्सिल में हल्ला मचाने लगे.हवाई हमलों के सायरन पर कक्षाओं से बाहर निकल कर मैदान में सीना धरती से उठा कर उलटे लेटने की हिदायत थी.एक दिन एक period खाली था,तब तक की जानकारी को लेखनीबद्ध कर के (कक्षा ९ में बैठे बैठे ही) रख लिया था जिसे एक साथी छात्र ने बाद में शिक्षक महोदय को भी दिखाया था.यहाँ प्रस्तुत कर रहा हूँ:--
''लाल बहादूर शास्त्री'' -
खाने को था नहीं पैसा
केवल धोती,कुरता और कंघा ,सीसा
खदरी पोशाक और दो पैसा की चश्मा ले ली
ग्राम में तार आया,कार्य संभालो चलो देहली
जब खिलवाड़ भारत के साथ,पाकिस्तान ने किया
तो सिंह का बहादुर लाल भी चुप न रह कदम उठाया-
खदेड़ काश्मीर से शत्रु को फीरोजपुर से धकेल दिया
अड्डा हवाई सर्गोदा का तोड़,लाहोर भी ले लिया
अब स्यालकोट क्या?करांची,पिंडी को कदम बढ़ाया-
खिचड़ - पिचड़ अय्यूब ने महज़ बहाना दिखाया
''युद्ध बंद करो'' बस जल्दी करो यू -थांट चिल्लाया
चुप न रह भुट्टो भी सिक्योरिटी कौंसिल में गाली बक आया
उस में भी दया का भाव भरा हुआ था
आखिर भारत का ही तो वासी था
पाकिस्तानी के दांत खट्टे कर दिए थे
चीनी अजगर के भी कान खड़े कर दिए थे
ऐसा ही दयाशील भारतीय था जी
नाम भी तो सुनो लाल बहादुर शास्त्री जी
आज जब भी सोचता हूँ तो यह किसी भी प्रकार से कविता नज़र नहीं आती है पर तब युद्ध के माहोल में किसी भी शिक्षक ने इस में कोई गलती नहीं बताई.
जब जनरल चौधरी बाल बाल बचे-बरसात का मौसम तो था ही आसमान में काला,नीला,पीला धुंआ छाया हुआ था.गर्जन-तर्जन हो रहा था.हमारे मकान मालिक संतोष घोष साः (जिनकी हमारे स्कूल के पास चौरंगी स्वीट हाउस नामक दुकान थी)की पत्नी माँ को समझाने लगीं कि शिव खुश हो कर गरज रहे हैं.आश्रम पाड़ा में ही यह दूसरा मकान था.उस वक़्त बाबू जी बाग़डोगरा एअरपोर्ट पर A G E कार्यालय में तैनात थे.उन्होंने काफी रात में लौटने पर सारा वृत्तांत बताया कि कैसे ५ घंटे ग्राउंड में सीना उठाये उलटे लेटे लेटे गुज़ारा और हुआ क्या था?
दोपहर में जब हल्ला मचा था तब मैं और अजय राशन की दुकान पर थे,शोभा बाबू जी के एक S D O साः के घर थी,घर पर माँ अकेली थीं.जब हम लोग राशन ले कर लौटे तब शोभा को बुला कर लाये.पानी बरस नहीं रहा था,आसमान काला था,लगातार धमाके हो रहे थे.बाबू जी एयर फ़ोर्स के अड्डे पर थे इसलिए माँ को दहशत थी,मकान मालकिन उन्हें ढांढस बंधा रही थीं.माँ तक उन लोगों ने पाकिस्तानी हमले की सूचना नहीं पहुँचने दी थी.
बाबू जी ने बताया कि चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल जतिंद्र नाथ चौधरी बौर्डर का मुआयना करने दिल्ली से चले थे जिसकी सूचना जनरल अय्यूब तक लीक हो गयी थी.अय्यूब के निर्देश पर पूर्वी पाकिस्तान से I A F लिखे कई ज़हाज़ उन्हें निशाना बनाने के लिए उड़े.इधर बागडोगरा से बम वर्षक पूर्वी पाकिस्तान जाने के लिए तैयार खड़े थे. जनरल चौधरी के आने के समय यह घटना हुई.उधर जनरल चौधरी को हांसीमारा एअरपोर्ट पहुंचा दिया गया क्योंकि हमारी फौजों को पता चल गया था कि पाक को खबर लीक हो गयी है.बागडोगरा एअरपोर्ट का इंचार्ज I A F लिखे पाकिस्तानी ज़हाज़ों पर फायर का ऑर्डर नहीं कर रहा था और वे हमारे बम लदे ज़हाज़ों पर गोले दाग रहे थे लिहाज़ा सारे बम जो पाकिस्तान पर गिरने थे बागडोगरा एअरपोर्ट पर ही फट गये और आसमान में काला तथा रंग बिरंगा धुआं उन्हीं का था.डिप्टी इंचार्ज एक सरदार जी ने अवहेलना करके I A F लिखे पाक ज़हाज़ों पर फायर एंटी एयरक्राफ्ट गनों से करने का ऑर्डर दिया तब दो पाक ज़हाज़ बमों समेत नष्ट हो गये दो भागने में सफल रहे.जनरल चौधरी को सीधे दिल्ली लौटा दिया गया और उनकी ज़िन्दगी जो तब पूरे देश के लिए बहुत मूल्यवान हो रही थी बचा ली गयी.
मेले और प्रदर्शनी-युद्ध के बाद दुर्गा पूजा के पंडालों में अब्दुल हमीद आदि शहीदों की मूर्तियाँ भी सजाई गयीं टूटे पाकिस्तानी पैटन टैंकों की भी भी झलकियाँ दिखाई गयीं.काली पूजा के समय भी युद्ध की याद ताज़ा की गयी.


 दिसंबर में सरकारी प्रदर्शनी पर भी भारत -पाक युद्ध की छाप स्पष्ट थी.कानपुर के  गुलाब बाई के ग्रुप के एक गाने के बोल थे--

चाहे बरसें जितने गोले,चाहे गोलियां
अब न रुकेंगी,दीवानों की टोलियाँ

शास्त्री जी व जनरल चौधरी जनता में बेहद लोकप्रिय हो गए थे.पहली बार कोई युद्ध जीता गया था.युद्ध की समाप्ति पर कलकत्ता की जनसभा में शास्त्री जी ने जो कहा था उसमे से कुछ अब भी याद है.पडौसी भास्करानंद मित्रा साः ने अपना रेडियो बाहर रख लिया था ताकि सभी शास्त्री जी को सुन सकें.शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था.उन्होंने सप्ताह में एक दिन (उनका सुझाव सोमवार का था) एक समय अन्न त्यागने की जनता से अपील की थी.उन्होंने PL -४८० की अमरीकी सहायता को ठुकरा दिया था क्योंकि प्रेसीडेंट जानसन ने बेशर्मी से अय्यूब का नापाक साथ दिया था.चीनी आक्रमण के समय केनेडी से जो सहानुभूति थी वह पाक आक्रमण के समय जानसन के प्रति घृणा में बदल चुकी थी,हमारे घर शनिवार की शाम को रोटी चावल नहीं खाते थे.हल्का खाना खा कर शास्त्री जी के व्रत आदेश को माना जाने लगा था.शास्त्री जी ने अपने भाषण में यह भी बताया था की १९६२ युद्ध के बाद चीन से मुकाबले के लिए जो हथियार बने थे वे सब सुरक्षित हैं और चीन को भी मुहं तोड़ जवाब दे सकते हैं.जनता और सत्ता दोनों का मनोबल ऊंचा था.
मेरी कक्षा में बिप्रादास धर नामक एक साथी के पिता कलकत्ता में फ़ौज के J C O थे.एक बेंच पर हमारे पास ही वह भी बैठता था.उसके साथ सम्बन्ध मधुर थे.जिन किताबों की किल्लत सिलीगुड़ी में थी वह अपने पिता जी से कलकत्ता से मंगवा लेता था.हिन्दी निबंध की पुस्तक उससे लेकर तीन-चार दिनों में मैंने दो कापियों पर पूरी उतार ली,देर रात तक लालटेन की रोशनी में भी लिख कर.उसके घर सेना का ''सैनिक समाचार'' साप्ताहिक पत्र आता था.वह मुझे भी पढने को देता था.उसमे से कुछ कविताएँ मुझे बेहद पसंद आयीं मैंने अपने पास लिख कर रख ली थीं।
सीमा मांग रही कुर्बानी

सीमा मांग रही कुर्बानी
भू माता की रक्षा  करने बढो वीर सेनानी
महाराणा छत्रपति शिवाजी बूटी अभय की पिला गये
भगत सिंह और वीर बोस राग अनोखा पिला गए
शत्रु सामने शीश झुकाना हमें बड़ों की सीख नहीं,
जिन्दे लाल चुने दीवार में मांगी सुत  की भी भीख  नहीं,
गुरुगोविंद से सुत कब दोगी बोलो धरा भवानी
सीमा मांग रही कुर्बानी.

विकट समय में वीरों ने यहाँ अपना रक्त बहाया था
जब देश की खातिर अबलाओं ने भी अस्त्र उठाया था.
कण-कण में मिला हुआ है यहाँ एक मास के लालों का
अभी भी द्योतक जलियाना है देश से मिटने वालों का
वीरगति को प्राप्त हुई लक्ष्मी झांसी  वाली रानी,
सीमा मांग रही कुर्बानी.

अपनी आन पे मिटने को यह देश देश हमारा है
मर जायेंगे पर हटें नहीं यह तेरे बड़ों का नारा है
होशियार जोगिन्दर कुछ काम हमारे लिए छोड़ गए
दौलत,विक्रम मुहं शत्रु का मुख मोड़ गए.
जगन विश्व देखेगा कल जो तुम लिख रहे कहानी
सीमा मांग रही कुर्बानी.

विक्रम साराभाई आदि परमाणु वैज्ञानिकों,होशियार सिंह,जोगिन्दर सिंह,दौलत सिंह आदि वीर सैन्य अधिकारियों को भी पूर्वजों के साथ स्मरण किया गया है.आज तो बहुत से लोगों को आज के बलिदानियों के नामों का पता भी नहीं होगा.

रूस नेहरु जी के समय से भारत का हितैषी रहा है लेकिन उसके प्रधान मंत्री M.Alexi kosigan भी नहीं चाहते थे कि शास्त्री जी लाहौर  को जीत लें उनका भी जानसन के साथ ही दबाव था कि युद्ध विराम किया जाए.अंतर्राष्ट्रीय दबाव पर शास्त्री जी ने युद्ध विराम की  बात मान ली और कोशिगन के बुलावे पर ताशकंद अय्यूब खान से समझौता करने गए.रेलवे के  एक उच्च अधिकारी ने जो ज्योतिष के अच्छे जानकार थे और बाद में जिन्होंने कमला नगर  आगरा में विवेकानंद स्कूल की स्थापना की शास्त्री जी को ताशकंद न जाने के लिए आगाह किया था.संत श्याम जी पराशर ने भी शास्त्री जी को न जाने को कहा था.परन्तु शास्त्री जी ने जो वचन दे दिया था उसे पूरा किया,समझौते में जीते गए इलाके पाकिस्तान को लौटाने का उन्हें काफी धक्का लगा या  जैसी अफवाह थी कुछ षड्यंत्र हुआ 10 जनवरी 1966 को ताशकंद में उनका निधन हो गया.11 जनवरी को उनके पार्थिव शरीर को लाया गया,अय्यूब खान दिल्ली हवाई अड्डे तक पहुंचाने आये थे.एक बार फिर  गुलजारी लाल नंदा ही कार्यवाहक प्रधानमंत्री थे.वह बेहद सख्त और ईमानदार थे इसलिए उन्हें पूर्ण प्रधानमंत्री बनाने लायक नहीं समझा गया.  

नेहरु जी और शास्त्री जी के निधन के बाद 15 -15 दिन के लिए प्रधानमंत्री बनने वाले नंदा जी जहाँ सख्त थे वहीँ इतने सरल भी थे कि मृत्यु से कुछ समय पूर्व दिल्ली के जिस फ़्लैट में वह रहते थे वहां कोई पहचानने वाला भी न था.एक बार फ़्लैट में धुआं भर गया और नंदा जी सीढ़ीयों पर बेहोश होकर गिर गए क्योंकि वह लिफ्ट से नहीं चलते थे.बड़ी मुश्किल से किसी ने पहचाना कि पूर्व प्रधानमंत्री लावारिस बेहोश पड़ा है तब उन्हें अस्पताल पहुंचाया और गुजरात में उनके पुत्र को सूचना दी जो अपने पिता को ले गए.सरकार की अपने पूर्व मुखिया के प्रति यह संवेदना उनकी ईमानदारी के कारण थी.

कामराज नाडार ने इंदिरा गांधी को चाहा और समय की नजाकत को देखते हुए वह प्रधानमंत्री बन गयीं.किन्तु गूंगी गुडिया मान कर उन्हें प्रधानमंत्री बनवाने वाले कामराज आदि सिंडिकेट के सामने झुकीं नहीं.1967 के आम चुनाव आ गए,तब सारे देश में एक साथ चुनाव होते थे.उडीसा में किसी युवक के फेके पत्थर से इंदिरा जी की नाक चुटैल हो गयी.सिलीगुड़ी वह नाक पर बैंडेज कराये ही आयीं थीं.मैं और अजय नज़दीक से सुनने के लिए निकटतम दूरी वाली रो में खड़े हो गए.मंच14 फुट ऊंचा था.सभा की अध्यक्षता पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री प्रफुल्ल चन्द्र सेन ने की थी.  

इंदिरा जी के पूरे भाषण में से एक बात अभी भी याद है कि" जापानी लोग जरा सी भी चीज़ बर्बाद नहीं करते" हमें बखूबी सीखना चाहिए.आज जब कालोनी में एक रो से दूसरी रो तक स्कूटर,मोटरसाइकिल से लोगों को जाते देख कर या सड़क पर धुलती कारों में पानी की बर्बादी देख कर तो नहीं लगता की इंदिरा जी के भक्त भी उनकी बातों का पालन करते हैं जबकि शास्त्री जी की अपील का देशव्यापी प्रभाव पड़ा था.  
उत्तर भारत में कांग्रेस का सफाया हो गया था.संविद सरकारें बन गयीं थी.केंद्र में सिंडिकेट के प्रतिनिधि मोरार जी देसाई ने इंदिरा जी के विरूद्ध अपना दावा पेश कर दिया था.यदि चुनाव होता तो मोरारजी जीत जाते लेकिन इंदिरा जी ने उन्हें फुसला कर उप-प्रधानमंत्री बनने पर राजी कर लिया.

जाकिर हुसैन साःराष्ट्रपति और वी.वी.गिरी साः उप-राष्ट्रपति निर्वाचित हुए.''सैनिक समाचार''में कैकुबाद नामक कवि ने लिखा--

ख़त्म हो गए चुनाव सारे
अब व्यर्थ ये पोस्टर और नारे हैं
कोई चंदू..............................हैं,
तो कोई हजारे हैं.........

http://vidrohiswar.blogspot.in/2010/09/blog-post_24.html
 *********************************
साभार गूगल


 ~विजय राजबली माथुर ©
 इस पोस्ट को यहाँ भी पढ़ा जा सकता है।
**************************************************************
Facebook Comments :
22 -08-2016 
22-08-2016 

Wednesday 4 May 2016

मेरठ कालेज में पढ़ाई क़े दौरान हुये अनुभव ------ विजय राजबली माथुर

*मेरठ /कानपुर डायगनल में प्रारम्भ सारे आन्दोलन विफल हुए चाहे वह १८५७ ई .की प्रथम क्रांति हो,सरदार पटेल का किसान आन्दोलन या फिर,भा .क .पा .की स्थापना क़े साथ चला आन्दोलन  हो.
**गोष्ठी क़े सभापति कामर्स क़े H .O .D .डा.एल .ए.खान ने अपने  भाषण मेरी सराहना करते हुये कहा था  :
"हम उस छात्र से सहमत हों या असहमत लेकिन मैं उसके साहस की सराहना करता हूँ कि,यह जानते हुये भी सारा माहौल बंगलादेश क़े पक्ष में है ,उसने विपक्ष में बोलने का फैसला किया ."
***राजशास्त्र परिषद् की एक गोष्ठी में एक बार एम.एस.सी.(फिजिक्स)की एक छात्रा ने बहुत तार्किक ढंग से भाग लिया था.प्रो.क़े.सी.गुप्ता का मत था कि,यदि यह गोष्ठी प्रतियोगी होती तो वह निश्चित ही प्रथम पुरस्कार प्राप्त करती.राजनीती क़े विषय पर नाक-भौं सिकोड़ने वालों क़े लिये यह दृष्टांत आँखें खोलने वाला है.
****पहले ही दिन प्रो. तारा चन्द्र माथुर ने प्रश्न उठा दिया -व्हाट इज साईंस?जब कोई नहीं बोला तो मैंने उनसे हिन्दी में जवाब देने की अनुमति लेकर बताया-"किसी भी विषय क़े नियमबद्ध एवं क्रमबद्ध अध्ययन को विज्ञान कहते हैं."वह बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने कहा कि हिन्दी में उन्हें भी इतना नहीं पता था वैसे बिलकुल ठीक जवाब है. आज जब लोग मेरे ज्योतिष -विज्ञान कहने पर बिदकते हैं,तब प्रो. तारा चन्द्र माथुर का वह वक्तव्य बहुत याद आता है.
*****प्रो. इंदु ने कहा कि, वे सब साथी प्रो. झेंप गये और बोले भाभी जी इतना अच्छा माड़ बनाती हैं तभी बच्चे झगड़ रहे थे. उनका यह सब बताने का आशय था किसी भी घर की इज्जत उस घर की महिला क़े हाथों में है.


१९६९ में मैंने इन्टर की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी.बहुत तडके अखबार वाला .५० पै.लेकर रिज़ल्ट दिखा गया था.परन्तु हाई स्कूल की परीक्षा छोटा भाई उत्तीर्ण न कर सका उसे फिर उसी कक्षा व कालेज में दाखिला लेना पड़ा जबकि,बाबूजी ने मुझे मेरठ कालेज में बी .ए .में दाखिला करा लेने को कहा और मैंने वैसा ही किया.उस समय वहां क़े प्रधानाचार्य वी.पुरी सा :थे जो बाद में अपनी यूनियन का पदाधिकारी चुने जाने क़े बाद त्याग-पत्र दे गये.फिलासफी क़े एच .ओ .डी .डा .बी.भट्टाचार्य कार्यवाहक प्रधानाचार्य बने जिनके विरुद्ध उन्हीं क़े कुछ साथियों ने छात्र नेताओं को उकसा कर आन्दोलन करवा दिया.डी.एम्.ऋषिकेश कौल सा :कालेज कमेटी क़े पदेन अध्यक्ष थे और उनका वरद हस्त डा.भट्टाचार्य को प्राप्त था.नतीजतन एक माह हमारा कालेज पी.ए.सी.का कैम्प बना रहा और शिक्षण कार्य ठप्प रहा.रोज़ यू .पी.पुलिस मुर्दाबाद क़े नारे लगते रहे और पुलिस वाले सुनते रहे.
एक छात्र ने स्याही की दवात  डा .भट्टाचार्य पर उड़ेल  दी और उनका धोती-कुर्ता रंग गया ,उन्हें घर जाकर कपडे बदलने पड़े.समाजशास्त्र की कक्षा में हमारा एक साथी सुभाष चन्द्र शर्मा प्रधानाचार्य कार्यालय का ताला तोड़ कर जबरिया प्रधानाचार्य बन गया था और उसने डा.भट्टाचार्य समेत कई कर्मचारियों -शिक्षकों की बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया था.उसे गिरफ्तार कर लिया गया और बहुत दिन तक उसकी मुकदमें में पेशी होती रही;वैसे कालेज क़े सामने कचहरी प्रांगण में ही उसका ढाबा भी चलता था.सुनते थे कि,वह पंद्रह दिन संसोपा में और पंद्रह दिन जनसंघ में रह कर नेतागिरी करता था.पढ़ाई से उसे ख़ास मतलब नहीं था डिग्री लेने और नेतागिरी करने क़े लिए वह कालेज में छात्र बना था.हमारे साथ एन.सी.सी.की परेड में भी वह कभी -कभी भाग ले लेता था,सब कुछ उसकी अपनी मर्जी पर था.पिछले वर्षों तक कालेज यूनियन क़े प्रेसीडेंट रहे सतपाल मलिक (जो भारतीय क्रांति दल,इंदिरा कांग्रेस ,जन-मोर्चा,जनता दल होते हुए अब भाजपा में हैं और वी.पी.सिंह सरकार में उप-मंत्री भी रह चुके) को डा.भट्टाचार्य ने कालेज से निष्कासित कर दिया और उनके विरुद्ध डी.एम.से इजेक्शन नोटिस जारी करा दिया.

नतीजतन सतपाल मलिक यूनियन क़े चुनावों से बाहर हो गयेऔर उनके साथ उपाद्यक्ष रहे राजेन्द्र सिंह यादव (जो बाद में वहीं अध्यापक भी बने) और महामंत्री रहे तेजपाल सिंह क्रमशः समाजवादी युवजन सभा तथा भा.क्र.द .क़े समर्थन से एक -दूसरे क़े विरुद्ध अध्यक्ष पद क़े उम्मीदवार बन बैठे.बाज़ी कांग्रेस समर्थित महावीर प्रसाद जैन क़े हाथ लग गई और वह प्रेसिडेंट बन गये.महामंत्री पद पर विनोद गौड (श्री स.ध.इ.कालेज क़े अध्यापक लक्ष्मीकांत गौड क़े पुत्र थे और जिन्हें ए.बी.वी.पी.का समर्थन था)चुने गये.यह एम्.पी.जैन क़े लिए विकट स्थिति थी और मजबूरी भी लेकिन प्राचार्य महोदय बहुत खुश हुए कि,दो प्रमुख पदाधिकारी दो विपरीत धाराओं क़े होने क़े कारण एकमत नहीं हो सकेंगे.लेकिन मुख्यमंत्री चौ.चरण सिंह ने छात्र संघों की सदस्यता को ऐच्छिक बना कर सारे छात्र नेताओं को आन्दोलन क़े एक मंच पर खड़ा कर दिया.

ताला पड़े यूनियन आफिस क़े सामने कालेज क़े अन्दर १९७० में जो सभा हुई उसमें पूर्व महामंत्री विनोद गौड ने दीवार पर चढ़ काला झंडा फहराया और पूर्व प्रेसीडेंट महावीर प्रसाद जैन ने उन्हें उतरने पर गले लगाया तो सतपाल मलिक जी ने पीठ थपथपाई और राजेन्द्र सिंह यादव ने हाथ मिलाया.इस सभा में सतपाल मलिक जी ने जो भाषण दिया उसकी ख़ास -ख़ास बातें ज्यों की त्यों याद हैं (कहीं किसी रणनीति क़े तहत वही कोई खण्डन न कर दें ).सतपाल मलिक जी ने आगरा और बलिया क़े छात्रों को ललकारते हुए,रघुवीर सहाय फिराक गोरखपुरी क़े हवाले से कहा था कि,उ .प्र .में आगरा /बलिया डायगनल में जितने आन्दोलन हुए सारे प्रदेश में सफल होकर पूरे देश में छा  गये और उनका व्यापक प्रभाव पड़ा.(श्री मलिक द्वारा दी  यह सूचना ही मुझे आगरा में बसने क़े लिए प्रेरित कर गई थी ).मेरठ /कानपुर डायगनल में प्रारम्भ सारे आन्दोलन विफल हुए चाहे वह १८५७ ई .की प्रथम क्रांति हो,सरदार पटेल का किसान आन्दोलन या फिर,भा .क .पा .की स्थापना क़े साथ चला आन्दोलन  हो.श्री मलिक चाहते थे कि आगरा क़े छात्र मेरठ क़े छात्रों का पूरा समर्थन करें.श्री मलिक ने यह भी कहा था कि,वह चौ.चरण सिंह का सम्मान  करते हैं,उनके कारखानों से चौ.सा :को पर्याप्त चन्दा दिया जाता है लेकिन अगर चौ.सा : छात्र संघों की अनिवार्य सदस्यता बहाल किये बगैर मेरठ आयेंगे तो उन्हें चप्पलों की माला पहनने वाले श्री मलिक पहले सदस्य होंगें.चौ.सा :वास्तव में अपना फैसला सही करने क़े बाद ही मेरठ पधारे भी थे और बाद में श्री सतपाल मलिक चौ. सा : की पार्टी से बागपत क्षेत्र क़े विधायक भी बने और इमरजेंसी में चौ. सा :क़े जेल जाने पर चार अन्य भा.क्र.द.विधायक लेकर इंका.में शामिल हुए.

जब भारत का एक हवाई जहाज लाहौर अपहरण कर ले जाकर फूंक दिया गया था तो हमारे कालेज में छात्रों व शिक्षकों की एक सभा हुई जिसमें प्रधानाचार्य -भट्टाचार्य सा :व सतपाल मलिक सा :अगल -बगल खड़े थे.मलिक जी ने प्रारंभिक भाषण में कहा कि,वह भट्टाचार्य जी का बहुत आदर करते हैं पर उन्होंने उन्हें अपने शिष्य लायक नहीं समझा.जुलूस में भी दोनों साथ चले थे जो पाकिस्तान सरकार क़े विरोध में था.राष्ट्रीय मुद्दों पर हमारे यहाँ ऐसी ही एकता हमेशा रहती है,वरना अपने निष्कासन पर मलिक जी ने कहा था -इस नालायक प्रधानाचार्य ने मुझे नाजायज तरीके से निकाल  दिया है अब हम भी उन्हें हटा कर ही दम लेंगें.बहुत बाद में भट्टाचार्य जी ने तब त्याग -पत्र दिया जब उनकी पुत्री वंदना भट्टाचार्य को फिलासफी में लेक्चरार नियुक्त कर लिया गया.

समाज-शास्त्र परिषद् की तरफ से बंगलादेश आन्दोलन पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया था.उसमें समस्त छात्रों व शिक्षकों ने बंगलादेश की निर्वासित सरकार को मान्यता देने की मांग का समर्थन किया.सिर्फ एकमात्र वक्ता मैं ही था जिसने बंगलादेश की उस सरकार को मान्यता देने का विरोध किया था और उद्धरण डा.लोहिया की पुस्तक "इतिहास-चक्र "से लिए थे (यह पुस्तक एक गोष्ठी में द्वितीय पुरूस्कार क़े रूप में प्राप्त हुई थी ).मैंने कहा था कि,बंगलादेश हमारे लिए बफर स्टेट नहीं हो सकता और बाद में जिस प्रकार कुछ समय को छोड़ कर बंगलादेश की सरकारों ने हमारे देश क़े साथ व्यवहार किया मैं समझता हूँ कि,मैं गलत नहीं था.परन्तु मेरे बाद क़े सभी वक्ताओं चाहे छात्र थे या शिक्षक मेरे भाषण को उद्धृत करके मेरे विरुद्ध आलोचनात्मक बोले.विभागाध्यक्ष डा.आर .एस.यादव (मेरे भाषण क़े बीच में हाल में प्रविष्ट हुए थे) ने आधा भाषण मेरे वक्तव्य क़े विरुद्ध ही दिया.तत्कालीन छात्र नेता आर.एस.यादव भी दोबारा भाषण देकर मेरे विरुद्ध बोलना चाहते थे पर उन्हें दोबारा अनुमति नहीं मिली थी.गोष्ठी क़े सभापति कामर्स क़े H .O .D .डा.एल .ए.खान ने अपने  भाषण मेरी सराहना करते हुये कहा था  :
"हम उस छात्र से सहमत हों या असहमत लेकिन मैं उसके साहस की सराहना करता हूँ कि,यह जानते हुये भी सारा माहौल बंगलादेश क़े पक्ष में है ,उसने विपक्ष में बोलने का फैसला किया ."और उन्होंने मुझसे इस साहस को बनाये रखने की उम्मीद भी ज़ाहिर की थी.

मेरे लिए फख्र की बात थी की सिर्फ मुझे ही अध्यक्षीय भाषण में स्थान मिला था किसी अन्य वक्ता को नहीं.इस गोष्ठी क़े बाद राजेन्द्र सिंह जी ने एक बार जब सतपाल मलिक जी कालेज आये थे मेरी बात उनसे कही तो मलिक जी ने मुझसे कहा कि,वैसे तो तुमने जो कहा था -वह सही नहीं है,लेकिन अपनी बात ज़ोरदार ढंग से रखी ,उसकी उन्हें खुशी है.

चूंकि राजनीति में मेरी शुरू से ही दिलचस्पी रही है,इसलिए राज-शास्त्र परिषद् की ज्यादातर गोष्ठियों में मैंने भाग लिया.समाज-शास्त्र परिषद् की जिस गोष्ठी का ज़िक्र पहले किया है -वह भी राजनीतिक विषय पर ही थी.राजशास्त्र परिषद् की एक गोष्ठी में एक बार एम.एस.सी.(फिजिक्स)की एक छात्रा ने बहुत तार्किक ढंग से भाग लिया था.प्रो.क़े.सी.गुप्ता का मत था कि,यदि यह गोष्ठी प्रतियोगी होती तो वह निश्चित ही प्रथम पुरस्कार प्राप्त करती.राजनीती क़े विषय पर नाक-भौं सिकोड़ने वालों क़े लिये यह दृष्टांत आँखें खोलने वाला है.प्रो.मित्तल कम्युनिस्ट  थे,उन्होंने" गांधीवाद और साम्यवाद " विषय पर अपने विचार व्यक्त किये थे.उनके भाषण क़े बाद मैंने भी बोलने की इच्छा व्यक्त की ,मुझे ५ मि.बोलने की अनुमति मिल गई थी किन्तु राजेन्द्र सिंह यादव छात्र -नेता ने भी अपना नाम पेश कर दिया तो प्रो.गुप्ता ने कहा कि फिर सभी छात्रों  हेतु अलग से एक गोष्ठी रखेंगे.१० अप्रैल १९७१ से हमारे फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं थीं,इसलिए मैंने नाम नहीं दिया था.प्रो.आर.क़े.भाटिया ने अपनी ओर से मेरा नाम गोष्ठी क़े लिये शामिल कर लिया था,वह मुझे ४ ता.को मिल पाये एवं गोष्ठी ६ को थी.अतः मैंने उनसे भाग लेने में असमर्थता व्यक्त की.वह बोले कि,वह कालेज छोड़ रहे हैं इसलिए मैं उनके सामने इस गोष्ठी में ज़रूर भाग लूं.वस्तुतः उनका आई.ए.एस.में सिलेक्शन हो गया था.वह काफी कुशाग्र थे.लखनऊ विश्विद्यालय में प्रथम आने पर उन्हें मेरठ-कालेज में प्रवक्ता पद स्वतः प्राप्त हो गया था.उनकी इज्ज़त की खातिर मैंने लस्टम-पस्टम तैयारी की.विषय था "भारत में साम्यवाद की संभावनाएं"और यह प्रो. गुप्ता क़े वायदे अनुसार हो रही गोष्ठी थी. अध्यक्षता प्राचार्य डा. परमात्मा शरण सा :को करनी थी. वह कांग्रेस (ओ )में सक्रिय थे उस दिन उसी समय उसकी भी बैठक लग गई.अतः वह वहां चले गये,अध्यक्षता की-प्रो. मित्तल ने.मैंने विपक्ष में तैयारी की थीऔर उसी अनुसार बोला भी.मेरा पहला वाक्य था-आज साम्यवाद की काली- काली घटायें छाई हुई हैं.मेरा मुंह तो आडियेंस की तरफ था लेकिन साथियों ने बताया कि,प्रो. मित्तल काफी गुस्से में भर गये थे.नीचे जो चार पुस्तकें आप देख रहे हैं ,वे मुझे इसी गोष्ठी में द्वितीय  पुरूस्कार क़े रूप में प्राप्त हुई थीं.प्रथम पुरस्कार प्रमोद सिंह चौहान को "दास कैपिटल"मिली थी.वह मेरे ही सेक्शन में था और मैंने भी यूनियन में एम.पी. हेतु अपना वोट उसे ही दिया था.बाद में प्रो. भाटिया ने बताया था कि,उन्होंने तथा प्रो. गुप्ता ने मुझे ९-९ अंक दिये थे,प्रो. मित्तल ने शून्य दिया अन्यथा प्रथम पुरुस्कार मुझे मिल जाता क्योंकि प्रमोद को प्रो. भाटिया तथा प्रो. गुप्ता ने ५-५ अंक व प्रो. मित्तल ने पूरे क़े पूरे १० अंक दिये थे.
7वीं कक्षा में शाहजहाँपुर में प्राप्त 







कालांतर में (१९८६)मुझे कम्युनिस्ट आन्दोलन में सक्रिय रूप से शामिल होना पड़ा. १५ वर्षों में कितना अन्तर हो गया था.मैन इज दी प्रोडक्ट आफ हिज एन्वायरन्मेंट तो मैं कैसे बच सकता था.बहरहाल मेरठ विश्वविद्यालय में हम लोगों को एक एडीशनल आप्शनल सब्जेक्ट पढना होता था जो अपनी फैकल्टी का न हो.प्रथम सेमेस्टर में "धर्म और संस्कृति"सब क़े लिये अनिवार्य था. सेकिंड सेमेस्टर में मैंने "एवरी डे केमिस्ट्री"ले ली थी. आर्ट्स व कामर्स क़े ज्यादातर विद्यार्थी हाजिरी लगा कर भाग जाते थे,इसलिए पीछे बैठते थे. मेरे जैसे ४ -५ क्षात्र नियमित रूप से पहली रो में बैठते थे. पहले ही दिन प्रो. तारा चन्द्र माथुर ने प्रश्न उठा दिया -व्हाट इज साईंस?जब कोई नहीं बोला तो मैंने उनसे हिन्दी में जवाब देने की अनुमति लेकर बताया-"किसी भी विषय क़े नियमबद्ध एवं क्रमबद्ध अध्ययन को विज्ञान कहते हैं."वह बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने कहा कि हिन्दी में उन्हें भी इतना नहीं पता था वैसे बिलकुल ठीक जवाब है. आज जब लोग मेरे ज्योतिष -विज्ञान कहने पर बिदकते हैं,तब प्रो. तारा चन्द्र माथुर का वह वक्तव्य बहुत याद आता है.
तीसरे और चौथे सेमेस्टर में "कार्यालय पद्धति" ले लिया ताकि हिन्दी पढ़ कर छुट्टी मिल जाये.इसके एक प्रो. विष्णु शरण इंदु का आज भी ध्यान है क्योंकि वह बहुत अच्छा पढ़ाते थे.प्रो.रघुवीर शरण मित्र लिखित "भूमिजा" वह काफी तन्मयता से पढ़ाते थे.मेरा लेख" सीता का विदोह " उसी पढ़ाई पर आधारित है.(रावण वध एक पूर्व निर्धारित योजना जिसकी किश्तें  तथा बाद में पूर्ण  लेख भी क्रान्ति स्वर पर  प्रकाशित हैं सर्व प्रथम सूक्ष्म रूप में मेरठ कॉलेज की मैगजीन में ही छपा था.)प्रो. इंदु एक रोज परिवार में महिलाओं की भूमिका पर बताने लगे उन्होंने अपने एक साथी प्रो. सा :क़े घर का  वाक्या बगैर उनका नाम बताये सुनाया.जब वह तथा ४-५ प्रो. लोग उनके घर बिन बुलाये पहुँच गये क्योंकि,वह किसी को बुलाते ही नहीं थे न कहीं जाते थे. उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए.प्रो. इंदु ने बताया कि, वे सब यह सुन कर हैरान रह गये कि उन प्रो. सा :क़े बच्चे चावल क़े माड़ क़े लिये झगड़ रहे थे. प्रो. सा :ने उस कमरे में जाकर अपनी पत्नी को कहा -मेरे साथियों क़े बीच आज बहुत बड़ी जलालत हो गई. उनकी पत्नी ने कहा कुछ नहीं हुआ आप जाईये मैं आकर सँभाल लेती हूँ. आधे घंटे बाद वह ६ कप माड़ लेकर आईं उनमे काजू-बादाम जैसे मेवे पड़े हुये थे. प्रो. इंदु ने कहा कि, वे सब साथी प्रो. झेंप गये और बोले भाभी जी इतना अच्छा माड़ बनाती हैं तभी बच्चे झगड़ रहे थे. उनका यह सब बताने का आशय था किसी भी घर की इज्जत उस घर की महिला क़े हाथों में है.

हमारे मेरठ कालेज क़े कन्वोकेशन में राज्यपाल डा. बी. गोपाला रेड्डी आये थे. राजेन्द्र कुमार अटल क़े नेतृत्व में छात्रों  ने गाउन का विरोध किया. मैं भी गाउन क़े पछ में नहीं था. बाद में उसे आप्शनल बना दिया गया. बिना गाउन क़े मैंने भी डिग्री हासिल की.मेरे सामने ही पोलिटिकल साईंस एसोसियेशन की नेशनल कान्फरेन्स भी हमारे कालेज में हुई थी. प्रो.हालू दस्तूर आदि तमाम विद्वान् तो आये ही थे,संगठन कांग्रेस क़े( पूर्व उप-प्रधान मंत्री )मोरारजी देसाई तथा कांग्रेस (आर.)क़े केशव देव मालवीय भी आये थे. दोनों में नोक-झोंक भी चली थी. मालवीय क़े भाषण क़े दौरान मोरारजी ने "हाँ पीपुल्स डेमोक्रेसी" शब्द से टोका-टाकी भी की थी.

कुल मिला कर मेरठ कालेज में पढ़ाई क़े दौरान काफी अनुभव भी हुए.चौ.चरण सिंह जो इसी कालेज से पढ़े थे देश क़े प्रधान मंत्री भी बने.उ.प्र.क़े मुख्य मंत्री भी वह हुए.यहीं क़े सत पाल मलिक भी केन्द्रीय मंत्री रह चुके हैं.मैं फख्र कर सकता हूँ कि, मैं भी इसी कालेज का  छात्र  रहा हूँ. मैंने आगे न पढने का निर्णय किया था. नौकरी मिलना भी आसान न था. 

Friday 29 April 2016

न्याय-प्रणाली को बदलने वाला दिमाग ? ------ विजय राजबली माथुर

मंगलवार, 19 अक्तूबर 2010
शाहजहांपुर द्वितीय चरण (प्रथम भाग )
शाम तक हम लोग शाहजहांपुर पहुंच गए थे .लखनऊ छोटी लाईन के उस देवदूत समान कुली ने समान इस प्रकार रखवा दिया था कि ,शाहजहापुर में कुली को कोई दिक्कत नहीं हुई .स्टेशन के पास ही नानाजी का घर था ,आधे घंटे के भीतर हम लोग वहां पहुँच गए .सितम्बर का महीना था और बाबूजी का वहां का ट्रान्सफर आर्डर नहीं था लिहाजा हम तीनो बहन भाइयों के दाखिले में एक बार फिर दिक्कत थी.सिलीगुड़ी जाने से पहले जिस स्कूल में पढ़े थे वह आठवीं तक ही था .नानाजी ने अपने परिचित माथुर साहब जो सरदार पटेल हिन्दू इंटर कालेज के वाईस प्रिंसिपल थे ,से बात की थी .लेकिन अगले दिन वह प्रिंसिपल टंडन जी के पास पहुंचा कर अपने कर्त्तव्य की इति श्री कर लिए .टंडन जी ने बिना ट्रान्सफर आर्डर के दाखिले से इनकार कर दिया ;वही  समस्या आर्डिनेंस फेक्टरी के कालेज में थी .किसी की सलाह पर नानाजी गांधी फेजाम कालेज के प्रिंसिपल चौधरी मोहम्मद वसी साहब  से मिले .वसी साहब ने मधुर शब्दों में नानाजी का अभिवादन करके कहा कालेज आप ही का है आप शौक से दाखिला करा दीजिये .इस प्रकार मेरा इंटर फर्स्ट इयर में दाखिला हो गया .अजय का मिशन हाई स्कूल (जिसमे कभी क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल भी पढ़े थे )और शोभा का दाखिला आर्य कन्या पाठशाला में हो गया .

 हमारे जी .ऍफ़ .कालेज में बी .ए .के साथ इंटर की पढ़ाई उस समय होती थी (अब वह केवल डिग्री कालेज है और इंटर सेक्शन इस्लामिया कालेज में चला गया है ).उ .प्र .में चौ .चरण सिंह की संविद सरकार ने अंगरेजी की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया था .लखनऊ से भुआ ने मुझे पत्र लिखा था कि ,"यह सरकार बच्चों को कुबड़डा बनाने पर तुली है ,तुम अंगरेजी जरूर लेना ".मै अंगरेजी में कमजोर था और नहीं लेना चाहता था .तब तक कालेज में सर्कुलर का इन्तजार था ,मैंने किताब नहीं खरीदी थी .किताब की शाहजहांपुर में किल्लत भी थी .प्रो .मोहिनी मोहन सक्सेना ने बरेली से मगाने  का प्रबंध किया था  ;समय बीतने के बाद उन्होंने सब की किताबें चेक करने को कहा था .मैंने उन्ही के रिश्तेदार जो वहां टी .ओ .थे के पुत्र जो मेरे क्लास में था से पुस्तक लेकर सारी रात टेबल लैम्प जला कर कापी में नक़ल उतार ली और अगले दिन कालेज ले गया .जब प्रो .सक्सेना ने मुझ से किताब दिखाने को कहा तो मैंने वही नक़ल दिखा दी .बोले ऐसा क्यों ?मैंने  जवाब दिया चूंकि मुझे अंग्रेजी छोड़ना है ,इसलिए किताब नहीं खरीदी -आपको दिखाना था इसलिए गिरिधर गोपाल की किताब से नक़ल बना ली है .प्रो .साहब इस बात से बहुत प्रसन्न हुए और बोले कि जब तुमने अग्रेजी के लिए इतनी मेहनत की है तो मेरी ख़ुशी के लिए तुम अंगरेजी को एडिशनल आप्शनल के रूप में जरूर लेना ,जिस से मेरा -तुम्हारा संपर्क बना रहे .इस प्रकार मैंने अंगरेजी को एडिशनल आप्शनल ले लिया .प्रो . सक्सेना बहुत अच्छी तरह पढ़ाते थे ,उनसे क्लास में संपर्क बनाये रखने में ख़ुशी ही हुई .


अंगरेजी के एक चैप्टर में पढ़ाते हुए प्रो . सक्सेना ने बड़े मार्मिक ढंग से कन्हैया लाल माणिक लाल मुंशी के लेख को समझाया जिसमे उन्होंने (तब वह भारत के शिक्षा मंत्री थे )ब्रिटिश कौसिल इन इंडिया का उद्घाटन करते हुए कहा था ---यहाँ मै एक साहित्यकार की हैसियत से आया हूँ ,एक राजनीतिग्य की हैसियत से नहीं क्योंकि यदि एक 

राजनीतिग्य कहता है ---हाँ तो समझो शायद ,और यदि वह कहे शायद तो समझो नहीं और नहीं तो वह कहता ही नहीं .

हमारे इतिहास के प्रो .माशूक अली साहब नगर पालिका के चेयरमैन रहे छोटे खां सा .के परिवार से थे .उनका लकड़ी का व्यवसाय था वह तब केवल -रिक्शा और कालेज में खाए पान का खर्च मात्र १५० रु .आन्रेरियम लेते थे .हमारे नानाजी के एक भाई स्व .हरीश चन्द्र माथुर के वह सहपाठी रहे थे .जब उन्हें यह बताया तो बहुत खुश हुए और यदा -कदा मुझसे कहते थे अपने नानाजी को मेरा सलाम कह देना .इसी प्रकार बम्बई वाले नानाजी (नानाजी के वह भाई बम्बई में सर्विस काल में रहे थे)भी प्रो .सा .को अपना आदाब कहलाते थे .
नागरिक -शास्त्र के प्रो .आर .के .इस्लाम सा .तथा अर्थ शास्त्र के प्रो .सा .(नाम अब याद नहीं है )भी अच्छा पढ़ाते थे ,इन दोनों का चयन अलीगढ मुस्लिम यूंनिवर्सिटी  में हो गया था .

इस्लाम सा .ने सर सैय्यद अहमद खां के बारे में बताते हुए उनके पुत्र सैय्यद महमूद जो बड़े वकील थे ,कभी केस हारे नहीं थे का उल्लेख किया था जो बहुत दिलचस्प है .:: पंजाब के किसी राज -परिवार के सदस्य को फांसी की सजा हो गयी थी उसे बचाने के लिए उन्हें महमूद सा . का नाम सुझाया गया था .जब वे लोग उनके पास पहुंचे तब उनके पीने का दौर चल रहा था और ऐसे में वह किसी से मिलते नहीं थे .बड़ी अनुनय -विनय करने पर उन्होंने सिख राज-परिवार के लोगों को बुलाया तथा काफी फटकार लगाई कि अब उनके पास क्यों आये ,अपने वकील से जाकर लड़ें जो अपील भी हार गया ,अब तो फांसी लगने दो .बड़ी खुशामद किये जाने पर उन्होंने कहा उनका कहा सब मानना होगा ,किसी के बहकावे में नहीं आना होगा .जब उनकी सभी शर्तें मान ली गयीं तब उन्होंने जिन्दगी बचाने की गारंटी दी और कोई अपील या केस नहीं किया .

फांसी का दिन आ गया ,घबराए परिवारीजनो से उन्होंने जेल पहुचने को कहा .खुद एन वक्त पर पहुंचे .फांसी का फंदा भी पड़ गया ,रोते लोगों को उन्होंने कहा उसे कुछ नहीं होगा ,इतने में  फंदा खींचने का हुक्म हो गया .फंदा खींच दिया गया उसी क्षण महमूद सा .ने तेज गुप्ती से फांसी का रस्सा काट दिया ,रस्सा गले में पड़ा -२ वह मुलजिम गढ़े में जिन्दा गिर गया .उसे उठाया गया लेकिन महमूद सा . ने कहा एक बार "हैंग "हो चुका दोबारा हैंग नहीं किया जा सकता .महमूद सा . के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा चला जिसे वह जीत गए उन्होंने सिद्ध किया कि वकील के नाते उनका काम मुवक्किल को बचाना था उन्होंने बचा लिया .सरकारी काम में बाधा नहीं डाली क्योकि फांसी का फदा बाकायदा खींचा गया था .उन्होंने जजमेंट में खामी बताई कि टिळ डेथ नहीं लिखा था इसलिए दोबारा फांसी पर नहीं चढ़ाया जा सकता .वह यह मुकदमा भी जीते.लेकिन उसके बाद से फैसलों में लिखा जाने लगा -"हेंग टिळ डेथ ".इस वाकये ने न्याय  प्रणाली को बदल दिया था जो कि महमूद सा . के दिमाग का खेल था .


प्रांतीय शिक्षा दल के इंस्ट्रक्टर गफूर सा .भी अच्छे व्यवहार के धनी थे .हमारी एक मौसी (बऊआ की चचेरी बहन ,अब दिवंगत ) जो मुझ से ४ वर्ष बड़ी थीं और बी .ए .फाइनल में थीं को फीस में १० रु .कम पड़ गए थे ,एक्जाम चल रहे थे .गफूर सा .ने अपनी जेब से १० रु . देकर मदद की .मौसी की अगले दिन परीक्षा नहीं थी ,मुझे रु .देकर गफूर सा .को वापिस करने को कहा और निर्देश दिया कि लता दीदी बताना ,मौसी नहीं ,उनके हुक्म का वैसे ही पालन किया परन्तु मा की बहन को अपनी बहन बताना अजीब लगा .


एक बार नानाजी छोटे भाई को ३ - ४ रोज से साईकल चलाना सिखा रहे थे .कैंची पर उसे चलाना आ गया था .कालोनी के एक वयोवृद्ध सज्जन श्री श्रीराम जिन्हें नानाजी समेत सभी लोग आदर से बाबूजी कहते थे ,मुझसे बोले छोटा भाई तुम से पहले साईकल सीख जायेगा .उन्होंने कहा कि तुम्हारे नानाजी तो अजय को अभी और कई दिन कैंची चलवाएंगे तुम दूसरी साईकल लेकर आओ और मेरे तरीके से चलाओ आज और अभी सीख जाओगे .मैंने बउआ से पूंछ कर अपने बाबूजी वाली पुरानी साईकल उठाई और बाबू श्रीराम के फार्मूले से रेलवे ओवर ब्रिज तक साईकल पैदल ले गया और ढलान की ओर रुक कर गद्दी पर बैठ कर हैंडल साध लिए .३ -४ बार में संतुलन कायम हो गया .कई बार पुल के दोनों ओर ढलान पर ठीक से साईकल चला ले पाने पर मै गद्दी पर बैठ कर ही घर आया .नानाजी परेशान  थे कि कहीं मै हड्डी -पसली न तुडवा कर लौटूं श्रीराम उन्हें संतुष्ट कर रहे थे और मुझे देख कर नानाजी से बोले देखिये डा . सा .मेरी  शिक्षा सफल  रही .बहरहाल तगड़ा जोखिम लेकर मै एक -डेढ़ घंटे में ही साईकल चलाना तब सीख गया था आज कहीं भी किसी भी ब्रिज पर चढ़ते -उतरते साईकल क्या कोई भी वाहन चलाना काफी जोखिम भरा काम हो गया है .आज लोग काफी लापरवाह  और स्वार्थी हो गए हैं ---यह भी विकास की ही एक कड़ी है .l
http://vidrohiswar.blogspot.in/2010/10/blog-post_19.html